आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर की एक मस्जिद के मुलाजिमों ने रात के समय मस्जिद के मुख्य गेट और उस पर लगी दो कुंडियों के अपने आप खुलने का दावा किया है। उनका कहना है कि खुदा की इबादत करने के लिए अदृश्य शक्तियां मस्जिद में आते रहती हैं। जिनके द्वारा गेट को इस तरह से खोला गया है। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं।

यह मामला शहर के पुराने बस स्टैंड पर स्थित जामा मस्जिद कुमैदान का है। जहां बीती रात करीब एक बजे मस्जिद के गेट अपने आप खुल जाते हैं, यह मामला मस्जिद के गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में कुंदी अपने आप खुलती तो नजर नहीं आ रही लेकिन, गेट अपने आप खुलते हुए दिखाई दे रहा हैं।

घर के बाहर आप भी सूखा रहे चड्डी तो हो जाए सावधान! महिलाओं के अंडरगारमेंट ही नहीं पुरुषों की अंडरवियर भी हो रही चोरी, VIDEO वायरल

मुलाजिमों का दावा है कि गेट पर दो कुंडियां लगी थीं, छोटे जानवर अंदर न घुसें इसलिए गेट के नीचे पत्थर भी लगा रखा था और गेट इतना ज्यादा भारी हैं कि कुंडी खोलकर अपने आप वह खुल जाएं यह संभव नहीं है। मुलाजिमों का यह दावा है कि मस्जिद में अदृश्य शक्तियां आती जाती रहती हैं। जिनकी वजह से यह करिश्में होते रहते हैं।

बड़ी खबर : कमलनाथ के PA और एक युवक पर FIR, पूर्व CM के बंगले पहुंचकर की थी पूछताछ, ये है पूरा मामला

यह भी दावा है कि कोई रात के समय इबादत कर के मस्जिद में सो जाता है, तो यह शक्तियां उन्हें तमाचा भी मार देती हैं। इस तरह की घटनाओं का जिक्र भी उन्होंने किया है। हालांकि मुलाजिमों के इस दावे की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।

बात सीसीटीवी फुटेज की करें तो गेट अपने आप खुलते हुए दिख रहे हैं। लेकिन दरवाजा हवा की वजह से खुला या किसी अन्य कारण से इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। वहीं मुलाजिमों का साफ तौर पर कहना है कि बड़े बुजुर्ग इबादत करने के लिए अदृश्य होकर मस्जिद में आते हैं, उन्होंने ही गेट खोले हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H