नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी मंगलवार से एक और मेगा कैंपेन शुरू करने जा रही है. दिल्ली की जिन 4 लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, उन चारों सीटों के तहत आने वाले 40 विधानसभा क्षेत्रों में 200 संकल्प सभाएं की जाएंगी. इनके जरिए पार्टी ऐसे एक लाख लोगों को तैयार करेगी, जो 25 मई को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन लोगों को घरों से बाहर निकाल कर पोलिंग बूथ तक ले जाएं और उनसे आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान कराएं. यह अभियान 16 अप्रैल से शुरू होकर 23 मई तक चलेगा.

इस दौरान पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, सांसद, दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और प्रमुख पदाधिकारी अलग अलग इलाकों में जाकर जनसभाएं करेंगे और लोगों को लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे. पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

चारों लोकसभा सीटों के उम्मीदवार भी इन सभाओं में मौजूद रहेंगे. गोपाल राय ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संकल्प सभाओं की थीम भी ‘जेल का जवाब वोट से’ पर ही आधारित होगी. संजय सिंह 18 अप्रैल को आंबेडकर नगर से संकल्प सभा की शुरुआत करेंगे. गोपाल राय और संजय सिंह सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सभा करेंगे.