शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में मिशन 29 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसे लेकर बीजेपी के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी दौरे पर आएंगे। जहां वे कमलनाथ के गढ़ में चुनावी रोड शो करेंगे।
अमित शाह करेंगे रोड शो
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम 4 बजे इमली खेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे और फवारा चौक पहुंचकर 4.30 बजे रोड शो का आरंभ करेंगे। अमित शाह फवारा चौक से रथ पर सवार होकर छोटी बाजार तक रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद फिर नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री रात्रि विश्राम छिंदवाड़ा में करेंगे और 17 अप्रैल को सुबह श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर ऊंट खाना के राम मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे।
कांग्रेस के गढ़ में उतरे बीजेपी के दिग्गज
छिंदवाड़ा हमेशा कांग्रेस का गढ़ रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा थी, जहां पर कांग्रेस ने विजय हासिल की थी। इस बार भाजपा ने इस गढ़ को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के पांच दौरे हो चुके हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित तमाम भाजपा के बड़े दिग्गज छिंदवाड़ा में लगातार दौरे कर रहे हैं। भाजपा अपने मिशन 29 के लिए यहां पर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी इस चुनावी रण में उतारा जा रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री छिंदवाड़ा में करेंगे रात्रि विश्राम
अमित शाह छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम करेंगे। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि वह कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के साथ ही उन्हें जीत का गुरू मंत्र भी देंगे। अमित शाह का यह छिंदवाड़ा में तीसरा दौरा है। इसके पहले वह विधानसभा चुनाव में दो बार छिंदवाड़ा आ चुके हैं। शाह के दौरे को लेकर जहां भाजपा में अत्यधिक उत्साह है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि मोदी और शाह पहले भी यहां आ चुके हैं, लेकिन हर बार विजय कांग्रेस को ही मिली है। छिंदवाड़ा कमलनाथ का घर है और उसे कोई नहीं तोड़ सकता।
छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा: सीएम डॉ मोहन बोले- गृहमंत्री का एमपी की धरती पर स्वागत है
कड़े मुकाबले की उम्मीद
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। छिंदवाड़ा में शुक्रवार 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग होगी। भारतीय जनता पार्टी ने विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने वर्तमान सांसद और कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। इस बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर रोचक और कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक