भोपाल। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सबसे हॉट सीट बनी हुई है, जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है यहां पर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय दौरा भी हो रहा है। शाह के दौरे के बीच वायरल कथित अश्लील सीडी (वीडियो) को लेकर सियासी बवाल मच गया है।
भाजपा प्रत्याशी का एक अश्लील वीडियो
पुलिस के अनुसार 14 अप्रैल की रात एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे भाजपा प्रत्याशी का एक अश्लील वीडियो देकर वायरल करने के लिए एक पत्रकार एवं कमलनाथ के निजी सचिव आर के मिगलानी ने ₹20 लाख का लालच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया एवं आर के मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के निवास पर पहुंच गई, परंतु मिगलानी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें 5 दिन का समय बयान दर्ज करने दिया है।
कांग्रेस ने वीडियो पर उठाया सवाल
शिकायतकर्ता द्वारा हिडन कैमरे से बनाया गया एक वीडियो भी पुलिस को प्रस्तुत किया जिसमें आर के मिगलानी एवं सचिन गुप्ता को बातचीत करते हुए दिखाया गया है। हालांकि उस वीडियो में ना तो तथाकथित अश्लील वीडियो दिखाई दे रहा है और ना ही वीडियो में उसे 20 लाख रुपए का लालच देने जैसी कोई बात सुनाई दे रही है। कांग्रेस ने इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर यह वीडियो सही है तो पुलिस बताए इसमें अश्लील वीडियो या पैसे देने जैसी कोई बात क्यों सुनाई नहीं दे रही है।
लल्लूराम डॉट काम पुष्टि नहीं करता
इस वीडियो से केवल यह नजर आ रहा है कि शिकायतकर्ता कमलनाथ के निवास तक गया था जिसमें कुछ भी खास नहीं है क्योंकि कमलनाथ से मिलने तो सैंकड़ो लोग रोज आते हैं। बहरहाल इस अश्लील वीडियो को लेकर छिंदवाड़ा से लेकर दिल्ली तक हंगामा मचा हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो छिंदवाड़ा से लेकर भोपाल तक बहुत तेजी से फैल रहा है। वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट काम पुष्टि नहीं करता है।
बीजेपी का पलटवार, X पर किया पोस्ट
मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डाली है। उन्होंने वीडियो अपलोड कर X पर लिखा-ये है कमलनाथ का छिंदवाड़ा मॉडल….? ये है 45 वर्षों का विकास….? ये है इनकी तपस्या….? नोट बांटना, शराब बंटवाना, फर्जी- कूटरचित सीडी बनवाना, पैसे देकर उसे वायरल करवाना, डराना-धमकाना….। अरे यदि विकास किया होता तो फिर ये सब गंदा खेल खेलने की आवश्यकता क्यों पड़ती…?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक