हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के C21 मॉल के सामने स्थित टावर 61 के रूफटॉप पर स्थित मचान रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना सामने आई थी। इसके बाद इंदौर जिला प्रशासन की नींद खुली और इंदौर के अलग-अलग जगह पर स्थित रूफटॉप रेस्टोरेंट पर जिला प्रशासन की टीम ने धावा बोल दिया। इंदौर के मंगल सिटी मॉल के ऊपर स्थित रूफटॉप रेस्टोरेंट स्काई हाउस में पुलिस और जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई करने पहुंची।
कार्रवाई के पहले ही रेस्टोरेंट संचालक ने खाने-पीने का पूरा इंतजाम टीम के लिए कर दिया। थाना प्रभारी विजयनगर, सीबी सिंह और डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार ने भी कोल्ड ड्रिंक और चिली पनीर का लुफ्त उठाया। उसके बाद कार्रवाई शुरू की। टीम ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है।
ऑनलाइन गेम को लेकर विवाद: बदला लेने की सनक में युवक ने फूंक दी फौजी की कार, आरोपी गिरफ्तार
रेस्टोरेंट संचालक की खातिरदारी नहीं आई काम
दरअसल, रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना सामने आने के बाद अवैध तरीके से संचालित हो रहे रूफटॉप रेस्टोरेंट पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों को भी पता था कि नमक खाने के बाद अगर नमक का फर्ज अदा किया तो कलेक्टर के एक्शन का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि पिछले दिनों ही इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने पांच पटवारी को बर्खास्त कर दिया था। हालांकि रेस्टोरेंट संचालक को नहीं पता था कि उसके द्वारा की जाने वाली खातिरदारी किसी काम नहीं आएगी।
कलेक्टर ने कार्रवाई के दिए निर्देश
इंदौर कलेक्टर ने सभी एसडीएम और अपर कलेक्टर को निर्देश जारी किए थे कि ऐसे रेस्टोरेंट जो रूफटॉप पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं, उनको सील करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही जो वैध तरीके से संचालित हो रहे हैं, वहां आगजनी से बचाव के संसाधन उपलब्ध है या नहीं इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक