कमल वर्मा, ग्वालियर। ऑनलाइन गेम को लेकर हुई दुश्मनी में एक युवक ने फौजी कार फूंक दी। इससे पहले भी फौजी की बेटी और युवक के बीच विवाद हुए था। युवक पर छेड़खानी का केस भी दर्ज है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल, सरहद पर तैनात अशोक शर्मा का पूरा परिवार ग्वालियर के महाराजपुरा दीनदयाल नगर के लक्ष्मीपुरम में रहता है। अशोक शर्मा की कार में कल रात बबलू पंडित नाम युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिसका सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ में लगा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी बबलू पंडित को पकड़ लिया है।

भीषण सड़क हादसा: नीलगाय से टकराकर पलटी कार; 2 महिलाओं समेत 3 की मौत 5 घायल, महाकाल के दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु

ऑनलाइन फ्री फॉयर गेम की लत

जानकारी के अनुसार बबलू को ऑनलाइन फ्री फॉयर गेम खेलने की लत लगी हुई है। बबलू सात साल से गेम खेल रहा है। वह 72 लेवल पार कर चुका है। इसमें 5-6 लाख रुपया भी बर्बाद कर चुका है। बबलू का कहना है फौजी अशोक शर्मा की बेटी दिव्या भी फ्री फायर गेम खेलती है। जिसने जिद्दी नाम से आईडी बनाई हुई थी। कुछ समय पहले दिव्या ने आरोपी की आईडी मांगी और फिर उसका पासवर्ड बदल दिया।

SDM बनने का सपना रह गया अधूरा: MPPSC नहीं हुआ क्लियर, महिला ने उठाया खौफनाक कदम

बदला लेने की सनक में फूंक दी कार

जिसके बाद दिव्या ने बबलू को आईडी वापस नहीं की। इसी का बदला लेने और गेम की आईडी हासिल करने की सनक में रात में फौजी की कार को पेट्रोल डालकर फूंक दिया। पुलिस ने बताया कि फौजी की बेटी और बबलू का पहले भी विवाद हुआ था। बबलू के खिलाफ पुलिस ने छेड़खानी का मामला भी दर्ज किया था। इसके बाद बबलू कोर्ट से भाग गया था, इसका भी एक मामला भी इंदरगंज थाना में दर्ज है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसके आधार पर बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H