यत्नेश सेन, इंदौर (देपालपुर). मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह रामनवमी के दिन भीषण हादसा हो गया है. यहां धार जिले से उज्जैन दर्शन और स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार हादसे का शिकार हो गई. घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पांच लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, घटना देपालपुर के पेमलपुर के पास की है. जहां धार के नामनखेड़ी सिरजोदा के रहने वाले लोग उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन और शिप्रा नदी में स्नान करने जा रहे थे. इसी दौरान श्रद्धालुओं से भरी कार पेमलपुर के पास हादसे का शिकार हो गई बताया जा रहा है कि अचानक स्पीडब्रेकर आ जाने की वजह से ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और इसी बीच सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी. जिसके बाद कार चालक ने किसी तरह जैसे-तैसे कार को कंट्रोल किया. लेकिन सड़क के किनारे नील गायों के झुंड से कार टकरा गई.

SDM बनने का सपना रह गया अधूरा: MPPSC नहीं हुआ क्लियर, महिला ने उठाया खौफनाक कदम

खाई में गिरी कार

टकराने के बाद कार तीन-चार बार पलटी खाकर नीचे पलट गई. कार में 8 लोग सवार थे. इस हादसे में मौके पर ही दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक घायल को हल्की चोट आई. वहीं ड्राइवर सुरक्षित बच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को देपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.

मौके पर नहीं मिली एंबुलेंस

छुट्टी का दिन होने के चलते अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर व स्टाफ नर्स, सफाईकर्मियों ने इलाज में मदद की. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया. वहीं नगर में एम्बुलेंस नहीं होने से निजी अस्पताल से एम्बुलेंस बुलवाई गई. वहीं ड्रायवर नहीं होने से सरकारी अस्पताल का कर्मचारी घायलों को लेकर इंदौर पहुंचा. इधर देपालपुर में खड़ी खराब एम्बुलेंस व 108 नहीं मिलने के चलते बेटमा से आई 108 एम्बुलेंस से घायलों को इंदौर ले गए. जहां करीब एक घण्टे तक गम्भीर घायल तड़फते रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H