कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए प्रचार प्रसार आज शाम 6 बजे थम जाएगा। इसी कड़ी में जबलपुर लोकसभा सीट (Jabalpur Lok Sabha Seat) पर 19 अप्रैल (19 April) को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन के साथ अब पुलिस फोर्स ने भी अपनी कमर कस ली है।

19 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष के साथ कराने के लिए आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में मैराथन बैठक की गई। जिसमें अलग-अलग सुरक्षा टुकड़ियों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को मतदान को शांतिपूर्ण और पक्षपात पूर्ण कराने की बात कही।

एसपी आदित्य ने अधिकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि पुलिस फोर्स के लिए 19 अप्रैल का दिन एक चुनौती वाला दिन है। लिहाजा हम सब की जिम्मेदारी है कि कैसे चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्षतापूर्ण एवं बिना किसी कठिनाई के कराया जाए।

Indore Firecracker Factory Blast: विस्फोट में झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत, दो अन्य का इलाज जारी

11 सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी सुरक्षा का जिम्मा
एसपी आदित्य प्रताप ने बताया कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर अलग-अलग कंपनी मिलाकर कुल 11 सुरक्षा कंपनियां अलॉट की गई है। जो अलग-अलग जगह तैनात रहेगी, जिसमें डीएफ, एसएएफ, होमगार्ड, सीएफ, इएफ जैसे तमाम सुरक्षा एजेंसी शामिल होंगी।

जबलपुर लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 8 हजार से ज्यादा सुरक्षा बाल को अलग-अलग जगह पर तैनात किया जा रहा है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि कल मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मियों को अपने-अपने पोलिंग बूथ पर रवाना कर दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H