रोहित कश्यप,मुंगेली. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था, बलवा और दंगा नियंत्रण को लेकर पुलिस की तैयारी को परखने के मद्देनजर मुंगेली एसपी पारुल माथुर के निर्देशन पर, मंगलवार को स्थानीय बीआर साव में मॉग ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, राजस्व विभाग सहित कई अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. मॉग ड्रिल के दौरान पुलिस विभाग के द्वारा आपात स्थिती से निपटने के लिए डेमों कार्यक्रम का दिलचस्प नजारा देखने को मिला.
आपात स्थिती से निपटने के लिए दिखाये ताकत
विधानसभा चुनाव के समय जिले में किसी भी प्रकार की होने वाली आपात स्थिती से निपटने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा फायर इमरजेंसी की मॉग ड्रील, किसी भी दुर्घटना से निपटने के संबंध में, वीआईपी पर्सन द्वारा आमसभा की सुरक्षा, पुलिस जवानों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया जाना सहित कई महत्वपूर्ण विषयों का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण किया गया.
बिजली विभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार बीआर साव मैदान में आयोजित मॉग ड्रिल के जोरदार से बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मॉग ड्रिल की तेज आवाज सुन सर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शहर के अंदर बिजली विभाग के फाल्ट को ढूंढने में व्यस्त हो गये. मॉग ड्रिल के तेज आवाज से परेशान बिजली विभाग के अधिकारियों डीएसपी नवनीत कौर छाबड़ा ने मॉग ड्रिल के बारे में बताते हुए धीरे से जानकारी दी.
तब कही जाकर बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री ने राहत की सांस ली. दरअसल स्थानीय बीआर साव में मैदान में आज शाम को मुंगेली पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देशन में पुलिस विभाग के द्वारा फायर इमरजेंसी की मॉग ड्रील ली गई. जिसका उद्देश्य इस तरह से किसी भी दुर्घटना से निपटने के संबंध मे था. मॉग ड्रील में बीआर साव मैदान में चुनाव-प्रचार के दौरान यह प्रदर्शित किया गया.
वीआईपी पर्सन द्वारा आमसभा लिया जा रहा है. इस दौरान वहाँ शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिस ओर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग के संपूर्ण प्रभारी एसडीओपी तेजराम पटेल के द्वारा पुलिस कंटोल रूम मुंगेली के अलावा स्वास्थ्य व विद्युत विभाग के साथ साथ फायर ब्रिगेट को सूचना दी गई. जिसके बाद सभी विभाग के अफसर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे. इस दौरान सिटी कोतवाली प्रभारी आशीष अरोरा ने वीआईपी महोदय को सुरक्षित सर्किट हाउस पहुंचाया. उपपुलिस अधीक्षिका मोनिका सिंह परिहार ने घायलों स्वास्थ्य विभाग की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया. वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी तिर्की ने भीड़ और मीडिया को नियंत्रण किया गया.
इसके अलावा रस्सा टीम द्वारा घटना स्थल को सुरक्षित रखा गया वही मौके पर उपस्थित पुलिस जवानों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. वही पुलिस विभाग द्वारा इस मॉक ड्रिल के सफल आयोजन को चुनाव में मददगार साबित होने की बात कहते एसपी पारुल माथुर ने बताया कि आगामी समय में जिले के लोरमी व पथरिया क्षेत्र में भी इस तरह के डेमो कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.