भोपाल. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को मध्य प्रदेश बीजेपी पार्टी के मौजूदा विधायक संजय शर्मा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. शर्मा ने इंदौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली. संजय शर्मा नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा सीट से विधायक हैं.
बता दें कि इससे पहले भी शर्मा कांग्रेस पार्टी में रह चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर ही बीजेपी ज्वाइन की थी और उसी के टिकट पर तेंदूखेड़ा से विधानसभा पहुंचे थे. अब राहुल गांधी की मौजूदगी में शर्मा की कांग्रेस में घर वापसी कराई गई है. वो दो बार के विधायक हैं.
टिकट कटने के डर से छोड़ी बीजेपी
खबरों की मानें तो बीजेपी में ऐसी चर्चा चल रही थी कि इस बार संजय शर्मा का टिकट कट सकता है. उनकी जगह पर किसी और को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है. कांग्रेस में वापसी के साथ ही शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी में मेरा दम घुट रहा था इसलिए पार्टी छोड़ दी.’