शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। अगले 48 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से 19 और 21 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश होने का अनुमान है। आज गुरुवार को मौसम शुष्क बना रहेगा, वहीं बादल छाने के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त देखी जाएगी।

MP में कल पहले चरण का मतदानः स्ट्रांग रूम से किया चुनाव सामग्री का वितरण, वोटिंग के लिए कुल 2139 मतदान केंद्र

मौसम विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल से उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 19 अप्रैल से फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू होगा। जिसकी वजह से सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, पांढुर्णा और बालाघाट में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के महीने में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार 9 दिन तक प्रदेश की अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई हो।

कांग्रेस को फिर झटकाः भोपाल के पूर्व महापौर और पार्षद बीजेपी में शामिल, सुरेश पचौरी के नेतृत्व में हुए शामिल

मौसम विभाग ने एमपी के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 19 से 21 अप्रैल के बीच राजधानी भोपाल, इंदौर उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ,रतलाम, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, सागर रायसेन, बैतूल में बारिश की संभावना है। वहीं आज गर्मी का असर देखने को मिलेगा। धार, उज्जैन समेत 9 जिलों का तापमान 40 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H