लुधियाना. सर्जन की लापरवाही का नतीजा हौजरी कारोबारी को उस समय भुगतना पड़ा जब सर्जन ने मरीज की दाईं किडनी की बजाए बाईं किडनी की सर्जरी कर दी. सर्जरी के बाद मरीज से फीस भी ली और क्लेम भी हासिल कर लिया.
पुलिस ने हौजरी कारोबारी के बयानों के आधार पर सर्जन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना सदर की पुलिस ने वनीत खन्ना की – शिकायत पर दुगरी वासी डा. हरप्रीत सिंह जौली के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वनीत खन्ना ने बताया कि दाईं किडनी में पथरी का पता चलस था. लेकिन, डाक्टर ने बाईं किडनी का ऑप्रेशन कर डाला. कारोबारी ने पुलिस को दी शिकायत में डाक्टर पर आरोप लगाया कि डाक्टर ने कारोबारी से 1.10 लाख रु पए जमा करवाए थे. फिर 55,000 रुपए सर्जरी के लिए थे.
इसके बावजूद भी डाक्टर ने बिना बताए एक लाख रुपए वनीत खन्ना की मैडीकल पालिसी में से क्लेम भी हासिल कर लिया. कारोबारी ने 13 मार्च 2023 को पुलिस को सेहत विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज करवाई. जिसके, बाद सेहत विभाग ने मामले की जांच के लिए डाक्टरों का एक बोर्ड बनाया. उसी बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच के बाद डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया.
इस मामले में डा. एचएस जोली ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मरीज के इलाज के समय उनकी तरफ से कोई लापरवाही नहीं हुई है. इस मामले में सेहत विभाग की गठित डाक्टरों के बोर्ड की टीम को सारे सबूत पेश कर दिए थे. लेकिन मरीज की तरफ से शिकायत में लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है. वह इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग करेंगे.
- CG Crime: बेरहम पति ने पत्नी पर रॉड से किया हमला, अस्पताल ले जाने आए बेटे को धमकाया, तड़प-तड़पकर हुई मौत…
- MP Road Accident: शहडोल और सतना में खून से लाल हुई सड़क, तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत
- मोहाली : अंगीठी जलाकर सोया था परिवार… दम घुटने से मां-बेटे की मौत, पिता की हालत गंभीर
- Flight luggage Rules: फ्लाइट में लगेज से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ साथ ले जा सकेंगे केवल इतने बैग, जानें पूरी डिटेल
- BIG BREAKING : पूर्व मंत्री कवासी लखमा के रायपुर स्थित घर पर ईडी की दबिश, बेटे के निवास पर भी पड़ा छापा…