सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश में पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ग्वालियर के ग्रामीण अंचल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कंजरों के डेरों छापा मारा है और भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त कर नष्ट किया है।

दरअसल, यह कार्रवाई को भितरवार थाना पुलिस अंजाम दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अतुल सोलंकी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस कंसरों के डेरों पर पहुंची। इस दौरान मौके बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे, जो कि पुलिस को देखते भाग निकले। पुलिस ने मौके से हाथ भट्टी की बनी हुई 305 लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट किया। जिसकी कीमत करीब 61 हजार रुपए आंकी गई है।

सीएम की सुरक्षा में लापरवाही: राजधानी में पदस्थ SI को किया लाइन अटैच, ये है पूरा मामला

इसके अलावा पुलिस टीम ने 4800 गुड़ लहान शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। बता दें कि ग्वालियर ग्रामीण अंचल में बड़ी मात्रा में कंजरों के डेरों पर अवैध रूप से चुनाव में खपाने के लिए शराब बनाई जाती है।

दिल दहला देने वाली घटना: पोते की चाह में दादी बनी हत्यारिन, 4 दिन की पोती को गला घोंटकर मारा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H