शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर एक पुलिसकर्मी नप गए। राजधानी भोपाल (Bhopal) में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक (Sub Inspector) को लाइन हाजिर किया गया है।

दरअसल, गुरुवार को प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर गए थे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की नामांकन सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरती गई। इस मामले में भोपाल के थाना बजरिया में पदस्थ कार्यवाहक उप निरीक्षक ओम प्रकाश कमलपुरिया को लाइन हाजिर किया गया है।

सागर में CM मोहन यादव का रोड शो: BJP प्रत्याशी के समर्थन में किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- इस बार 29 पार

आदेश में कहा गया कि कार्यवाहक SI ओमप्रकाश कमलपुरिया, थाना स्टेशन बजरिया द्वारा कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर कानून व्यवस्था के दौरान सीएम मोहन की सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से थाना स्टेशन बजरिया से रक्षित केंद्र भोपाल संबंद्ध किया जाता है।

लोकसभा के चुनावी रंग: ई बाइक से नामांकन दाखिल करने पहुंचे नेता, बोले- भगवान महाकाल और जनता के आशीर्वाद से मिलेगी जीत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H