Microsoft Copilot Features : Microsoft Copilot का नाम आपने कई बार सुना होगा. ये एक AI चैटबॉट है, जो आपके लिए बहुत से काम कर सकता है. चाहे किसी वेब पेज की समरी लिखनी हो या फिर कोई तस्वीर बनानी हो. ये चैटबॉट चुटकियों में आपके लिए ये काम कर सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट तेजी से इसका विस्तार कर रहा है. कंपनी अपनी तमाम सर्विसेस से इस AI चैटबॉट का सपोर्ट जोड़ रही है. यानी आप माइक्रोसॉफ्ट Word, Excel, PowerPoint, Outlook और Teams पर इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी इस टूल को कुछ तरह से अपने तमाम सर्विसेस में जोड़ रही है कि ये हमारी रोजमर्रा की आदतों में गूगल की तरह शामिल हो जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें.
कर सकते हैं ये काम (Microsoft Copilot Features)
Microsoft ने वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन और मीटिंग्स के लिए अपने ऐप्स में आने वाले अलग-अलग फंक्शन की जानकारी दी. इनमें पर्सनलाइज्ड इमेज और मैसेज का उपयोग कर सकते है या अपने किसी इवेंट के लिए स्पीच तैयार कर सकते हैं. बता दें कि को पायलेट प्राकृतिक भाषा के आदेशों के आधार पर आपके लिए ईमेल भी तैयार कर सकता है, या किसी खास डॉक्यूमेंट के लिए ड्राफ्ट भी तैयार कर सकता है. कंपनी का यह भी कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स और सेवाओं में इंटीग्रेट किए गए को-पायलेट सर्विस में इनबिल्ट सेफगार्ड हैं. इसका मतलब है कि सुरक्षा की दृष्टि से भी ये सेवा बेहतर है.
चंद सेकंड में तैयार हो जाएगी स्प्रेडशीड (Microsoft Copilot Features)
को-पायलट की मदद से किसी भी डॉक्यूमेंट को तैयार या फिर मैनेज किया जा सकेगा. इससे ऑफिस में दिए जाने वाले प्रजेंटेशन और स्प्रेडशीड को भी कुछ ही सेकंड में तैयार किया जा सकता है. Co-Pilot माइक्रोसॉफ्ट के सभी एप्लीकेशन में वर्क करेगा.
आपको बता दें कि Co-Pilot चैटजीपीटी 4 की मदद से यूजर्स को हेल्प करेगा. यह चैटबॉट की तरह काम करेगा. चैटबॉट सेक्शन में यूजर्स बेहद आसानी से कंटेंट जेनरेट कर सकेंगे. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इस टूल की मदद से प्रोडक्टिविटी को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं.
पावरपाइंट कोपायलट का करें क्रिएटिव इस्तेमाल
कोपायलट पावरपाइंट यूजर्स को प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए खुद ही कई तरह के सुझाव देता है. इसके जरिए यूजर्स अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से लिख और डिजाइन कर पाते हैं. कोपायलट पावरपाइंट यूजर्स को उनके कंटेंट के हिसाब से स्क्रैच डिजाइन और साथ ही कस्टमाइज्ड के कई विकल्प देता है. इसके साथ ही यूजर्स कोपायलट के क्विक जेनरेशन कंटेंट का भी फायदा ले सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को शार्ट समराइजाइंग और पावरपाइंट की स्लाइड को संगठित करने की सुविधा भी मिलती है.
कोपायलट के जरिए यूजर्स अपने विचारों को पहले ड्राफ्ट भी कर सकते हैं. साथ ही स्मार्ट सुझाव और प्रजेंटेशन के लिए कंटेंट डिजाइन की जानकारी भी मिलती है. कोपायलट के साथ तैयार की गई पावरपाइंट प्रजेंटेशन को यूजर्स अपनी टीम के सदस्यों के साथ साझा, एडिट और कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पावरपाइंट के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 2000 रुपये महीने के खर्च करने होंगे.
माइक्रोसॉफट बिजनेस चैट
कंपनी ने अपने बिजनेस चैट फीचर भी पेश किया है ये सभी Microsoft 365 ऐप्स पर काम करता है. ये Microsoft टीम्स में ईमेल, प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्स, नोट्स और कॉन्टेक्ट्स को सिंगल इंटरफेस में रखने करने के लिए ये फीचर Microsoft ग्राफ का इस्तेमाल करता है. कंपनी ने कहा कि वो फिलहाल 500 फॉर्च्यून इंटरप्राइसेज में से आठ के साथ और 20 कस्टमर्स के साथ Microsoft 365 कोपिलॉट की टेस्टिंग कर रही है. ये आने वाले महीनों में यूजर्स के लिए प्रीव्यू को एक्सपेंड करेगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक