मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल पूछा हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं ? आदिवासियों पर सबसे अधिक अत्याचार यहीं क्यों हो रहा हैं ? मोदी की गारंटी को पूरा नहीं किया जा रहा हैं ? साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रदेश की जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर वोटिंग कर भाजपा को सबक सिखाएगी।
पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज फिर मध्य प्रदेश आ रहे हैं! मैं फिर उनसे कुछ सवाल पूछ रहा हूं! मैं फिर यह आग्रह कर रहा हूं कि वे जवाब जरूर दें! MadhyaPradesh में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं ? आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार यहीं क्यों हो रहे हैं ? क्यों “मोदी की गारंटी” को पूरा नहीं किया जा रहा है ?
उन्होंने आगे कहा कि गेहूं और धान का घोषित समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है ? लाड़ली बहनें 3000 प्रतिमाह पाने के लिए कब तक इंतजार करेंगीं ? कब रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा ? मध्यप्रदेश की जागरूक जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर मतदान करेगी! भाजपा को सबक सिखाएगी!
दमोह दौरे पर PM मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को दमोह में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का आज दोपहर 1:15 बजे खजुराहो आगमन होगा। जहां से वे हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर दोपहर करीब 1:45 पर दमोह पहुंचेंगे। पीएम मोदी दमोह की जनता से लोकसभा उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। PM के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक