शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मतदान खत्म होने से पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा खेल कर दिया। दरअसल, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट करने की अपील की है। विक्रम ने कुछ ही दिनों पहले भाजपा का दामन थाना था।

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 6 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने खेद जाहिर करते हुए नकुलनाथ को जिताने की अपील की है। विक्रम के अचानक रूख बदलने से भारतीय जनता पार्टी हैरान है। यह वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

Lok Sabha Election First Phase: छिंदवाड़ा में कड़ा मुकाबला, नकुलनाथ और बंटी साहू की किस्मत EVM में होगी कैद, कौन मारेगा बाजी ?

वीडियो जारी कर कही ये बात

विक्रम अहाके ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं बिना किसी के दबाव और डर से महत्वपूर्व बात करने जा रहा हूं। कुछ दिन पहले किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया, लेकिन जिस दिन से ज्वाइन किया उस दिन से मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था कि विक्रम तुम गलत कर रहे है। तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों के दुख दर्द में मदद की है और हमेशा करते आए है।

Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ और नकुलनाथ ने किया मतदान, पूर्व CM ने कहा- मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है

छिंदवाड़ा की राजनीति में नया मोड़

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन की थी। लेकिन मतदान के दिन विक्रम का हृदय परिवर्तन हो गया। विक्रम का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ठीक मतदान के दिन आए इस वीडियो के बाद एक बार फिर छिंदवाड़ा की राजनीति में नया मोड़ आ गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H