मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। नॉमिनेशन से पहले उन्होंने कर्फ्यू माता मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पैदल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहीं अरुण श्रीवास्तव ने जीत का दावा किया है। साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा हैं।

एमपी में तीसरे चरण की नामांकन तारीख करने का आज अंतिम दिन है। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके पहले उन्होंने कर्फ्यू माता मंदिर में पूजा की। इसके बाद पैदल यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

VIDEO: क्यूट लेडी पोलिंग ऑफिसर की फोटो के बाद वीडियो वायरल, मतदाताओं की ऊंगली पर लगा रही स्याही

बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अरुण ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ नामांकन भरा गया है। राजधानी में तहजीब बनाए रखने, भोपाल को न्याय दिलाने और अधिकारियों से हो रहे अत्याचार के खिलाफ नामांकन भरा गया है। भारतीय जनता पार्टी का दम निकल चुका है, अब कोई फायदा नहीं है। कार्यकर्ताओं के प्रचार प्रसार और राजनेताओं के आशीर्वाद से हम जरूर विजयी होंगे। भोपाल समिति मध्य प्रदेश की अधिकांश सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी।

छिंदवाड़ा में ‘नाथ’ का बड़ा खेला: कमलनाथ के समर्थन में आए महापौर विक्रम अहाके, नकुलनाथ को वोट देने की अपील की, VIDEO जारी कर बोले- BJP में महसूस हो रही घुटन

आपको बता दें कि एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग होगी। जिसमें भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, गुना, मुरैना, भिंड, राजगढ़, सागर और बैतूल लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई है। नॉमिनेशन जमा करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। 20 अप्रैल को नाम निर्देश पत्र की जांच की जाएगी। अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H