शुभम जासयवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश की 6 सीटों में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। अन्य सीटों पर वोटरों को साधने में राजनीतिक पार्टियां लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कल शनिवार को राजगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान करेगी। एक ही दिन में भाजपा 2,236 बूथ पर जनसंपर्क करेगी।

जानकारी के मुताबिक, कल भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे और जनता से संवाद करेंगे। साथ ही पीएम मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जनता को जानकारी देंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि बीजेपी का हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ पर नजर आएगा।

कमलनाथ की सभा में कुर्सियां रही खाली, नहीं जुटी भीड़, वीडियो आया सामने

जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीति, योजनाओं को लेकर और पीएम मोदी के संकल्प को अब की बार 400 पार के नारे को सिद्ध करते हुए हमारे क्षेत्र में विकास के लिए और क्या कदम बढ़ा सकते हैं, इसके लिए हम जनता के बीच जा रहे हैं।

नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, VIDEO: आदिवासी महिलाओं ने नाच-गाकर मतदान के लिए किया जागरूक 

बता दें कि 7 मई को राजगढ़, भोपाल, विदिशा, सागर, गुना, ग्वालियर, भिंड और मुरैना लोकसभा सीट पर मतदान होंगे। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को और बीजेपी ने रोडमल नागर को चुनावी मैदान में उतारा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H