दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में छह सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के बीच अन्य लोकसभा क्षेत्रों में नेताओं का चुनाव प्रचार जारी है। इसी कड़ी में नरसिंहपुर में कांग्रेस नेता पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में अधिकतर कुर्सियां खाली रही। उनकी सभा में लोगों की भीड़ नहीं जुटी।

बता दें कि नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ नरसिंहपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं कमलनाथ की इस सभा में खाली पड़ी कुर्सी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोकसभा चुनाव में यह पहला मौका है कि किसी वरिष्ठ कांग्रेसी की सभा में लोग नहीं पहुंचे और कुर्सियां खाली रह गई। बहरहाल कमलनाथ ने बीजेपी को झूठे वादे करने वाली सरकार कहा है।

Lok Sabha Election First Phase: एमपी की छह सीट पर अब तक का मतदान प्रतिशत, बालाघाट में सबसे ज्यादा

BREAKING: कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, मंदिर में प्रचार करने पर पूर्व मंत्री पर भी हुई कार्रवाई

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H