Kushinagar News. कुशीनगर जिले में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में दीवारों पर सत्तारुढ़ दल के वालपेंटिग लगे हैं जो अभी तक हटाए नहीं गए हैं. तो वहीं जनपद के खड्डा बिजली विभाग हैडिल में लगे आरो एटीएम पर लगे राजनीतिक दल के सांसद विधायक का पोस्टर लगा हुआ है.

वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय से पुष्टाहार विचरण करने के लिए प्रधानमंत्री मंत्री व मुख्यमंत्री के लगे झोले भी वितरित किए जा रहे हैं. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. वहीं दिनभर चौक चौराहों पर बिना परमिशन के पोस्टर व स्टीकर लगा सत्ता दल की गाड़ियां फर्राटे भर रही हैं, लेकिन उन गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि सत्ता की हनक के आगे सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बौने साबित हो रहे हैं और उन गाड़ियों की जांच-पड़ताल नहीं करते कि इन गाड़ियों में क्या जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – Loksabha Elections 2024: चौधरियों में ‘चौधरी’ बनने की बड़ी लड़ाई

इस तरह तरह चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी सत्तारूढ़ दल के नेता अपने गाड़ियों पर बिना परमिशन के पोस्टर लगा घुम रहे हैं. सत्ता की हनक बरकरार है और चुनाव आयोग विवश दिख रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई करता या इसी तरह सत्ता के हनक के आगे चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ती रहती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक