राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए 6 सीटों पर मतदान अभी जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाता लाइन में लगे रहे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर, पररसवाड़ा और लांजी में 4 बजे वोटिंग की प्रक्रिया समाप्त हो गई, जबकि बाकि स्थानों पर मतदान अभी जारी है। इस बीच 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया गया है।

क्या टूट जाएगा 2019 का मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड ? जानिए पिछले लोकसभा चुनाव में किस सीट पर कितने प्रतिशत हुई थी वोटिंग

प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा वोटिंग मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट  छिदंवाड़ा में हुई है जहां 73.85 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। जबकि सबसे कम सीधी में 51.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नोट के बदले वोट: बीजेपी नेता का पैसा बांटते VIDEO वायरल, कांग्रेस ने आयोग से की कार्रवाई की मांग   

6 लोकसभा सीटों में से सबसे कम मतदान प्रतिशत सीधी का है जहां  51.24%  लोगों ने वोट डाला है। अन्य सीटों की बात की जाए तो छिंदवाड़ा में 73.85  प्रतिशत, बालाघाट में 71.08, मंडला में 68.31, जबलपुर में 56.74 और शहडोल में 59.91 मतदान हुआ है।

9e5ff199-481b-4769-b87e-862d5c6acd1e

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H