शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। आज छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है। सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस बीच छिंदवाड़ा में बीजेपी नगर मंडल अध्यक्ष का वोट के बदले नोट देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे नगर अध्यक्ष खुलेआम मतदाताओं को पैसे देते नजर आया। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। 

कांग्रेस नेता से लूट की कोशिश: नकाबपोश बदमाशों ने वाहन रोककर की पैसों की डिमांड, पुलिस से की शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो सिवनी प्राणमोती का बताया जा रहा है, जिसमे बीजेपी नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला खुलेआम पैसे देते नजर आ रहे है। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस की भी इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। संभागीय प्रवक्ता गुंजन शुक्ल ने कहा कि वीडियो से समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह से सत्ता का दुरूपयोग करते हुए अवांछित गतिविधियों के माध्यम से नोट बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रही है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H