रायपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पिछले कई वर्षो से फरार अपराधियों/वारंटियों की धरपकड़ के लिए रायपुर पुलिस द्वारा 5 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. विभिन्न अपराधों पर स्थायी, गिरफ्तारी, जमानती वारंट के कुल 908 अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया था. सबसे ज्यादा पंड़री थाना से 13 अपराधियों को पकड़ा गया.

राजधानी पुलिस ने 24 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा

वर्षो से फरार चल रहे अपराधियों के पकड़ने के लिए राजधानी पुलिस ने सभी थानों व क्राईम ब्रांच की टीम को शामिल कर डेढ़ दर्जन से अधिक अलग- अलग टीमों का गठन किया. पांच दिवसीय कार्यवाही में कोतवाली थाना अंतर्गत 24 वर्ष पुराने केस में फरार चल रहा अपराधी वसीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस अभियान में 45-स्थायी वारंट, 110-गिरफ्तारी वारंट, 252 – जमानती वारंट तथा 501- समंस कुल 908 समंस, वारंटों की तामिली की गई है. तामिल किये गये वारंटों में गंभीर अपराध एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण भी शामिल है. फरार अपराधियों, वारंटियों को पकड़ने के लिए  रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.