मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द जारी हो सकते हैं। 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे 25 अप्रैल तक घोषित होने की उम्मीद है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पहले ही तैयार हो चुका है। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद आप घर बैठे अपना रिजल्ट को देख सकते हैं। इसके लिए एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in या www.mpbse.mponline.gov.in पर जाना होगा। यहां एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 या एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 चेक लिंक पर क्लिक करेंगे। इसके बाद एक विंडो खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर डालेंगे और उसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा।

Lok Sabha Elections First phase: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर 67.08 फीसदी मतदान, छिंदवाड़ा में पड़े सबसे ज्यादा वोट, इस सीट पर वोटिंग प्रतिशत रहा सबसे कम

स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार

10वीं की परीक्षा 2024 में 5 फरवरी को शुरू हुई और 28 फरवरी 2024 तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। स्टूडेंट्स को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं शामिल हुईं। 10वीं में 476339 छात्राएं और 515762 छात्र शामिल हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 63.29% छात्र-छात्राएं पास हुए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H