लक्षिका साहू, रायपुर। कांग्रेस के सोशल मीडिया में पीएम मोदी के वीडियो में वाशिंग पाउडर का गाना लगाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भ्रम फैलाना, झूठ बोलना कांग्रेस की नियति है. कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी है. इन्होंने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए हैं. ये बताता है कि कांग्रेस किस स्तर तक नीचे जा सकती है. लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति ऐसी होगी कि उन्हे नेता प्रतिपक्ष भी नहीं मिलेगा. इसे भी पढ़ें : मालदीव के मजलिस के लिए आज डाले जा रहे मत, राष्ट्रपति मुइज्जु की पार्टी पर लगी है लोगों की निगाहें

प्रियंका गांधी की सभाओं को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में उनकी संख्या ज्यादा है. कांग्रेस समाप्ति की ओर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठा वादा कर सरकार में आती है. कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है, जिसे देश-प्रदेश से मतलब नहीं है.

इसे भी पढ़ें : पकड़ी गई महिला नक्सली मैंगो, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुई थी घायल…

वहीं प्रियंका गांधी और योगी आदित्यनाथ की राजनांदगाँव में होने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि योगी जी ने उत्तरप्रदेश को आगे बढ़ाया. वे राष्ट्रवाद का झंडा लेकर चलते हैं. जनता उन्हें सुनना चाहती है. प्रियंका के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : RPF Latest News: इंस्पेक्टर दबी जुबान में पूछ रहे सवाल, जब आवेदन मार्च में मंगा लिया तो लिस्ट निकालने में क्यों हुई इतनी देरी ?

भाजपा के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सभाएं हैं. देश के गृहमंत्री अमित शाह भी शाम को आएंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सभाएं हैं, मेरी भी सभाएं हैं. उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा की तैयारियों का जायजा लेने जाना है.

इसे भी पढ़ें : पिकनिक मनाने नदी पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बहा, तलाश में जुटी पुलिस…

केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे और उनके द्वारा ली जाने वाली बैठक पर साव ने कहा कि चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. छत्तीसगढ़ में चुनाव का वातावरण बना हुआ है. पीएम मोदी भी आएंगे. गृहमंत्री की भी सभा है. पूरा संगठन चुनाव अभियान में जुटा है.
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक