RPF Latest News: आरपीएफ इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से पहले आरपीएफ इंस्पेक्टरों का एक समूह एक जुट होता नजर आ रहा है. एकजुटता इसलिए क्योंकि पोस्टिंग से पहले विभाग में जो चर्चा चल रही है वे बेहद चौंकाने वाली है. दबी जुबान में इंस्पेक्टर ये पूछ रहे है कि यदि विभाग ने मंडल स्तर पर इंस्पेक्टरों से पोस्टिंग से पहले अपनी नई पोस्टिंग की इच्छा (नियमानुसार) मांग ही ली थी तो विभाग ने पोस्टिंग ऑर्डर निकालने में इतनी देरी क्योंकि ? उक्त इंस्पेक्टरों के समूह से ये भी जानकारी सामने आई है कि आवेदन के बाद और पोस्टिंग से पहले इतनी देरी क्यों हुई और कैसे-कैसे ये पूरी प्रक्रिया आगे बढ़ी.

… तो सिर्फ दिखावे की थी CIB के लिए की गई स्क्रिनिंग ?

सीआईबी के 3 पोस्ट के लिए 13 इंस्पेक्टरों को विभाग ने बुलाया था. लेकिन इसमें ऐसे भी इंस्पेक्टर थे जिन्होंने सीआईबी पोस्ट मांगी नहीं थी (नियमानुसार), लेकिन जिन्होंने नियमानुसार मांगी थी उन्हें नहीं बुलाया गया. इसके पीछे की वजह ये है कि जिन 3 को ये पोस्ट देने की तैयारी है उनका कॉम्पिटिशन न बढ़े इसलिए इस पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया. इसमें स्क्रिनिंग के दौरान जो दस्तावेज नहीं लाए थे और उन्होंने स्क्रिनिंग के दौरान की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की गई उनसे ये आवेदन लिखवा लिया कि वे दस्तावेज घर में भूल गए है.

 लेकिन सवाल ये है कि यदि दस्तावेज नहीं थे तो उन्हें रिजेक्ट क्यों नहीं किया गया ? वहीं इन 13 में कई इंस्पेक्टर ऐसे थे जिन्होंने वहां स्क्रिनिंग के दौरान चार पहिया वाहन चलाकर नहीं दिखाई. लेकिन खबर है कि उन्हें भी इसमें नियमों से परे जाकर पास कर दिया गया. हालांकि उक्त सभी बातें आरपीएफ के रेलवे बोर्ड स्तर के अधिकारियों के लिए जांच का विषय है. जिसके बाद ही पूरी हकीकत सामने आएगी.

जिन्हें जो पोस्ट चाहिए था, आवेदन के बाद लोगों ने किया संपर्क… इसलिए आदेश निकालने में हुई देरी ?

अलग-अलग आरपीएफ इंस्पेक्टरों से लल्लूराम ने ये कंर्फम किया कि क्या पोस्टिंग से पहले उनसे किसी ने संपर्क किया था ? इसकी पुष्टि कई इंस्पेक्टरों ने की. उनका कहना था कि उन्होंने जो आवेदन में पोस्टिंग मांगी थी उसी के आधार पर उनसे बात की गई है, हालांकि बात क्या की गई और इसका क्या आधार है ये पूछे जाने पर बताया गया कि पोस्टिंग के आदेश आने का इंतेजार है. इसके बाद वो इसकी हकीकत बयां करेंगे. सूत्र ने ये भी दावा किया कि संभवत: यही कारण है कि पोस्टिंग में इतनी देरी हुई.