नई दिल्ली. लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा वार करने वाले मशहूर अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है, इस बारे में बात करते हुए प्रख्यात अभिनेता ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर अब उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया है.


मनमोहन सिंह एक ईमानदार नेता हैं

अपनी एक्टिंग का लोहा बनवा चुके अनुपम खेर ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और दावे के साथ इस बात को स्वीकार करता हूं कि मनमोहन सिंह एक ईमानदार नेता हैं, हालांकि UPA के शासन के दौरान हुए घोटालों को लेकर मेरे विचार नहीं बदले हैं.

मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता

अनुपम ने स्वीकारा कि जब उन्हें फिल्म ऑफर हुई थी को मनमोहन सिंह को लेकर उनक मन में निगेटिव ही विचार थे लेकिन अब मेरा नजरिया उनके प्रति बदल चुका है, उनकी ईमानदारी पर शक नहीं किया जा सकता है.

संजय बारू ने लिखी है ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’

आपको बता दें कि ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पूर्व पीएम के मीडिया सलाहकार (2004-08) रहे संजय बारू द्वारा लिखी गई किताब पर बनी है, जो कि इस साल के अंत में यानी कि 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के जरिए मनमोहन सिंह ने पूरे दस साल भारत की सत्ता कैसे संभाली, उसको दिखाया जा रहा है.

FTII अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

मालूम हो कि फिल्म में राहुल गांधी की भूमिका में अर्जुन माथुर और प्रियंका गांधी के रोल में अहाना कुमरा है. इस बीच अनुपम खेर ने एक अंतरराष्ट्रीय टीवी शो को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का हवाला देते हुए भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान (एफटीआईआई) के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है.