
Rajasthan News: आबूरोड. रीको पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से करीब 50 लाख कीमत की शराब पकड़ी. ट्रेलर में पशु आहार के नीचे छुपाकर अवैध पंजाब निर्मित शराब गुजरात तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक सहित करीब 1 करोड़ का माल जब्त कर चालक को गिरतार किया है.

रीको पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक पुराराम, हैड कांस्टेबल किशनलाल, कांस्टेबल प्रकाश मय टीम शनिवार को मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच कर रहे थे. इस दौरान आबूरोड की तरफ से गुजरात की ओर जा रहे एक राजस्थान पासिंग ट्रेलर को रुकवाकर चेक किया, तो ट्रेलर में पशु आहार के कट्टे भरे हुए मिले. चालक से पूछताछ करने पर उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई दी.
जिस पर ट्रेलर की सघन तलाशी ली गई, तो पशु आहार के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में पंजाब निर्मित शराब भरी हुई मिली. इस पर इस ट्रेलर में भरी शराब की गिनती करने पर 541 पेटी पंजाब निर्मित शराब पाई गई. जिस पर चालक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली बारड़ा निवासी सुरेश कुमार पुत्र रामप्रसाद को गिरतार कर शराब व ट्रक को जब्त किया.
प्रारभिक पूछताछ में आरोपी चालक ने शराब की खेप पंजाब से गुजरात के वीरमगाम ले जाने की बात कबूली है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब तस्करी में शामिल मुय आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोयला खदान में बड़ा हादसा: स्लैब गरने से मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव कार्य जारी…
- खतरे में सीएम नीतीश की कुर्सी, दिल्ली में हो रही तैयारी!बजट सत्र छोड़कर अचानक अमित शाह से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा, जानें सियासी मायने
- पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का दूसरा चरण शुरू: 56 घंटे में जलेगा 10 टन यूनियन कार्बाइड का कचरा, जानिए पहले की ट्रायल रिपोर्ट
- Rajasthan News: बीकानेर की बेटी एंजिला स्वामी बनीं मिसेज यूनिवर्स 2025, थाईलैंड में रचा इतिहास
- स्वास्थ्य मंत्री के रिश्तेदार होने का दावा करने वाले सिविल सर्जन के खिलाफ जांच शुरू, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने दर्ज कराए बयान, आंदोलन की दी चेतावनी