रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश में बीजेपी के दिग्गज दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए धूआंधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव भी लगातार चुनावी सभा में हुंकार भर रहे हैं। इसी कड़ी सीएम मोहन रविवार को छतरपुर पहुंचे, जहां उनके साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच टूट गया और सीएम लड़खड़ाकर गिरने लगे, तभी सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने उन्हे बचा लिया।
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव टीकमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र कुमार के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे थे। शहर के छत्रसाल चौराहे पर सीएम के स्वागत के लिए मंच तैयार किया गया था। मंच पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। जब सीएम मंच पर पहुंचे तो भीड़ और बढ़ गई। सीएम मोहन सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मंच का प्लाई टूट गया और सीएम गिरते-गिरते बच गए। इसके बाद सीएम अपने वाहन की और लौट गए। गनीमत रही कि इस घटना में सीएम मोहन को कोई चोट नहीं आई। वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक