परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां दिग्गजों ने खुद को झोंक दिया है। वहीं प्रत्याशियों का परिवार भी उन्हें जिताने के लिए लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में प्रचार करने के लिए उनके बेटे और ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन का देसी अंदाज देखने को मिला। महाआर्यमन आज रविवार को शिवपुरी में एक आदिवासी परिवार के घर पहुंचे जहां उन्होंने जमीन पर बैठकर महिला के हाथों से चूल्हे में बनी रोटी खाई। उनकी यह सादगी देखकर हर कोई हैरान रह गया।  

सुरक्षा गार्ड के हाथों सरकारी अस्पताल: गर्भवती महिलाओं का चेकअप, तो कहीं MBBS डॉक्टर बन दवाई दे रहे नेत्र सहायक, VIDEO आया सामने

महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार के दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी परिवार के घर भोजन करने पहुं गए। यहां उनकी आवभगत करने के लिए आदिवासी परिवार के पास ज्यादा कुछ नहीं था तो अपने युवराज के लिए महिला ने चूल्हे में रोटी बनाई और चटनी के साथ उन्हें परोस दी। इसके बाद सिंधिया के बेटे ने जमीन पर बैठकर भोजन किया। इस दौरान उनसे मिलने कुछ ग्रामीण भेंट लेकर पहुंचे जिनसे उन्होंने बातचीत की और उनका धन्यवाद किया।  

जो अंग्रेज नहीं कर पाए उसे कांग्रेस ने कर दिखायाः चुनावी सभा में CM मोहन बोले- ये लोग देशभक्त मुसलमान को भी हिंदू से लड़ाने का करते हैं प्रयास

बता दे कि गुना-शिवपुरी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूरा परिवार चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। सिंधिया के पत्नी और उनके पुत्र आर्यमन हर रोज वोटरों के बीच पहुंचकर लोगों से चर्चा कर उनके लिए वोट मांग रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H