PBKS vs GT, IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन का 37वां मैच आज पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. आज के मैच में पंजाब और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि इस मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत लिया. इस तरह से गुजरात टाइटंस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है. मैच जीतने के साथ गुजरात टीम ने पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए 8वें नंबर से छठे पायदान पर पहुंच गई है.
इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 7 विकेट खोकर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के लिए राहुल तेवतिया 32 रन बनाकर नाबाद रहे, शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन बनाए. वहीं पंजाब के लिए हर्षल पटेल 3 और लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह और सैम करन को 1-1 विकेट हासिल किये.
PBKS और GT की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: रिली रोशौ, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा.
गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहित शर्मा, नूर अहमद और संदीप वॉरियर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक