शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भोपाल, नर्मदापुरम समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 25 अप्रैल के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, बैतूल, जबलपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभवाना जताई गई है।
अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश के विभिन्न इलाकों में एक बार फिर बादल छाने लगे हैं। जिससे कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 21 से 23 अप्रैल तक प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहेगा। जिसके चलते गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं रविवार देर शाम भी भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम में हल्की बारिश हुई है। प्रदेश में 25 अप्रैल के बाद 2 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक