शरद पाठक, छिंदवाड़ा। आज हनुमान जयंती पर प्रदेश भर के दिग्गज हनुमान मंदिर में पूजा करते देखे गए। इसी बीच छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने श्री राम मंदिर छोटीबाजर में गदा पूजन किया। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने मंदिर में मंजीरा भी बजाया। वह सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में गदा भी अर्पित कर हवन भी करेंगे।
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्र के सांसद नकुलनाथ आज हनुमान जयंती के दिन वापस छिंदवाड़ा आए हैं। वह श्री राम मंदिर छोटी बाजार में अनोखे अंदाज में मंजीरे बजाते हुए नजर आए। मंदिर में उन्होंने भजन मंडली के साथ बैठकर भजन गाया और श्री राम मंदिर में गदा पूजन कर सभी भक्तों को सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर आने के लिए आमंत्रित भी किया। सांसद नकुलनाथ चुनाव के बाद मध्य प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए निकल गए थे।
आज मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वह वापस छिंदवाड़ा आए जहां श्री राम मंदिर में गदा पूजन किया। इस गदा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बनाए गए सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में अर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर नकुलनाथ ने हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। गदा यात्रा के समापन पर नकुलनाथ ने सिमरिया के हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और हनुमान जी के चरणों में गदा समर्पित की।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक