सुशील खरे, रतलाम। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी आज है। कहते हैं कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में आ रही परेशानियां रुक जाती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के अलग अलग इलाकों में पूजा पाठ और कीर्तन का सिलसिला जारी है।

बाघ ने किया किसान का शिकार: झाड़ियों में क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल

रतलाम में हनुमान जन्मोत्सव जयंती पर कई भव्य आयोजन किए गए। श्रीमंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल (सेवा वीर परिवार) ने रतलाम में पहली बार एक साथ 51 हजार सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया। यह आयोजन आज मंगलवार पवन पुत्र के जन्मोत्सव के दिन किया गया। बतादें कि, अडवानिया हनुमानजी मंदिर के प्रमुख आनंद गिरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजन सम्पन्न हुआ।

‘The Sabarmati Report’ इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक, Release Date आई सामने…

आयोजन में करीब 11 हजार लोगों ने एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। एक सदस्य ने पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। हनुमान चालीसा पाठ के लिए नेहरु स्टेडियम में टेंट लगाकार पंडाल तैयार किया था, जिसमें बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर 51 हजार का रिकॉर्ड बनाया। बतादें कि, इसमें शहर की महिला और पुरुषों ने भाग लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H