राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर बीजेपी ने अब विपक्ष को घेरना शुरू कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस घोषणा पत्र में संपत्ति सर्वे कराने की बात कही गई है जिसके बाद लोगों की जमीन, गहने और अन्य सामान ज्यादा पाए जाने पर इसे जब्त कर लिया जाएगा। बीजेपी के आरोपों पर अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर झूठ बोला जा रहा है। साथ ही उन्होंने झूठ बोलने वालों की नली तोड़ने की भी हनुमान जी से प्रार्थना की है।
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, आपने सब ने सुना होगा कि आजकल कांग्रेस मैनिफेस्टो को ले कर कितना झूठ बोला जा रहा है – आज हनुमान जन्मोत्सव है और आज के दिन बजरंगबली जी से यही प्रार्थना है -“जय बजरंग बली, तोड़ झूठ बोलने वालों की नली“।
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी संपत्ति सर्वे के दावे पर आज प्रेस वार्ता के दौरान बयान दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कि हम किसी एक वर्ग के लिए नहीं हो सकते हैं। सभी वर्गों का संसाधन पर हक होता है। केवल एक वर्ग का संसाधन पर हक होना यह कौन सी बात है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक