रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 34वां दिन था। ASI की 24 सदस्यीय टीम 29 मजदूरों के साथ 8.30 बजे सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची और 5 बजे सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज अलग-अलग जगहों पर कार्य किया गया। साथ ही उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में उत्खनन कार्य भी जारी रहा।
कमाल मौलाना दरगाह परिसर में केमिकल ट्रीटमेंट के कार्य किया गया है। परिसर में शिलालेख की सफाई करने के साथ ही पेपर पर लिपियों को उकेरने का काम चल रहा है। साथ ही भोजशाला के गर्भगृह में स्तंभों की विशेष वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।
भोजशाला परिसर और इससे लगे 50 मीटर के क्षेत्र में आने वाले कई जगहों पर परीक्षण करना अभी बाकी है। कल भी टीम के सदस्यों ने दरगाह परिसर में काम किया था। जहां पर शिलालेखों की सफाई का कार्य किया जा रहा है और इस पर लिखी भाषाओं का अध्ययन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि टीम के सदस्य पहले इन स्तंभों और आकृतियों पर केमिकल का उपयोग कर उसे साफ कर रहे हैं।
टीम के सदस्यों अलग-अलग समूहों में काम कर रहे हैं। 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई है। इसके पहले सर्वे को लेकर इंटरनल तैयारी की जा रही है। समयावधि बढ़ाने की मांग की गई हैं, उसमें कोर्ट के समक्ष अभी तक हुए कार्यों का ब्यौरा पेश किया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक