गर्मियों में सीएनजी कार का खास ध्यान रखना जरूरी होता है. तेज धूप और तापमान कार के इंजन और सीएनजी किट को प्रभावित कर सकते हैं. यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिनका पालन करके आप अपनी सीएनजी कार को गर्मियों में बेहतर कंडीशन में रख सकते हैं.

धूप में कार न खड़ा करें

जहां तक संभव हो सीएनजी कार को धूप में पार्क करने से बचें. अगर दिन में लंबे समय तक सीएनजी गाड़ी को खड़ी करने की जरूरत पड़े तो उसे तेज धूप में खड़ा करने की बजाय छांव में ही पार्क करें, भले ही इसके लिए पैसे देने पड़ें. तेज धूप से कार के अंदर का तापमान बहुत ज्‍यादा बढ़ जाता है. इससे कार में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा सीएनजी के कहीं से हल्‍का सा रिसने से हो सकता है.

टैंक फुल न करवाएं

गर्मियों में भूलकर भी गाड़ी का सीएनजी टैंक फुल न कराएं. इसका कारण यह है कि गर्मी से सीएनजी फैलती है. अगर आपने टैंक पूरी तरह भरवा लिया है और गर्मी से सीएनजी फैलती है तो इससे टैंक पर दबाव बढ़ने से टैंक फटने का खतरा रहता है. इस खतरे को दूर करने के लिए अगर आपकी गाड़ी में लगे सीएनजी टैंक की क्षमता 10-लीटर की है तो उसमें आठ लीटर सीएनजी ही भरवाएं.

रेगुलर सर्विसिंग

CNG गाड़ियों को नियमित अंतराल पर सर्विसिंग कराना जरूरी होता है. कार का इंजन ऑयल, सिलेंडर, एयर फिल्टर, गैस सिस्टम और कूलेंट नियमित तौर पर चेक करवाएं. गर्मियों में इनकी जांच और भी ज्यादा जरूरी हो जाती है. इसके साथ ही टायरों में हाई प्रेशर का दबाव बनाए रखें. गर्मियों में टायरों का दबाव कम हो सकता है, जिससे कार का माइलेज कम हो सकता है और टायर फटने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसके साथ ही AC का इस्तेमाल करते समय कार की खिड़कियां बंद रखें। इससे AC और भी बेहतर तरीके से काम करता है और कार का माइलेज भी बचेगा.

हाइड्रो-टेस्टिंग

अगर आपने सीएनजी सिलेंडर की बीते तीन सालों से हाइड्रो-टेस्टिंग नहीं कराई है तो करा लें. गर्मियों में बिना हाइड्रो-टेस्टिंग कराए सिलेंडर के साथ रिस्क न लें. अगर सिलेंडर हाइड्रो-टेस्टिंग में पास नहीं होता है तो उसे बदलवा लें.

लीकेज का ध्यान रखें

गर्मियों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में सीएनजी लीकेज का खास ख्याल रखें. इसे मेकैनिक से चेक कराएं और अगर लीकेज मिले तो उसे तुरंत ठीक करा लें.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H