कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत कर (Inheritance tax) को लेकर जो सनसनीखेज खुलासा किया है. उसके बाद समूची कांग्रेस सकते में आ गई है. आलम ये है कि कांग्रेस नेता (Congress Leaders) अब कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और तथ्यात्मक जानकारी जुटाने का भरोसा दिलाकर जल्दी ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखने का दावा कर रहे हैं.

दरअसल, मुरैना में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Morena Visit) ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के एक पुराने पाप का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इंदिरा जी ने अपनी वसीयत में सारी संपत्ति पोते-पोतियों को सौंप दी थी, लेकिन उस वक्त कानून था कि वसीयत का एक बड़ा हिस्सा सरकार को जाता था, इसलिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विरासत कर हटा दिया था. ताकि इंदिरा गांधी की सारी प्रॉपर्टी पर गांधी परिवार का कब्जा बरकरार रहे.

CM मोहन के गढ़ में सचिन पायलट की हुंकार, कहा- BJP नेताओं को ‘म-म’ खेलने का बहुत शौक, ये मंदिर-मस्जिद और मंगलसूत्र की बात करते हैं

वहीं इस बारे में जब कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अशोक सिंह से बात की तो उन्होंने टालमटोल भरे अंदाज में कहा कि सैम पित्रोदा खुद ही अपने इस बयान को निजी बताया है और कांग्रेस का इस बयान से कोई लेना देना नहीं है. इस बात को पार्टी स्पष्ट कर चुकी है, इसलिए मुद्दा ये नहीं है.

CM Mohan on Inheritance tax: मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- बेटे के पास आई सत्ता बहू ने पीछे से चलाई

बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया: राज्यसभा सांसद

अशोक सिंह ने कहा कि मुद्दा ये है कि मोदी जी मुरैना आए थे, जो वीर जवानों की भूमि है. वहां अगर अग्निवीर योजना के फैसले को बदलने का ऐलान करते तो ज्यादा अच्छा होता. क्योंकि इससे बहुत सारे नौजवानों के सामने बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया है. वे 4 साल बाद क्या करेंगे.

Special Report: गुना में सिंधिया vs यादवेंद्र, जातीय समीकरण बिगाड़ सकता है ‘महाराज’ का खेल, सियासी मैदान में कौन मारेगा बाजी ?

राज्यसभा सांसद ने कहा- तथ्य जुटाकर अपना पक्ष रखेंगे

इसके बाद उनसे पूछा कि क्या इंदिरा जी की सरकार में देश में विरासत कर की व्यवस्था थी तो कांग्रेस सांसद उस पर बोलने से बचते नजर आए. उनका कहना है कि वो तथ्यात्मक जानकारी जुटाने के बाद इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरैना में सियासी मंच से किए गए बड़े खुलासे के बाद कांग्रेस अब सकते में है और पार्टी के बचाव में बहाना ढूंढ रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H