Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले टिप्पणी पर सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने मंगलसूत्र को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ‘ये मंगलसूत्र की बात करते हैं, पीएम मोदी और सीएम योगी को मंगलसूत्र से क्या लेना-देना है.’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “ये मंगलसूत्र की बात करते हैं, इनको मंगलसूत्र से क्या लेना-देना है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी को मंगलसूत्र से क्या लेना देना है?” एक दिन पहले भी अखिलेश यादव ने मंगलसूत्र पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “जिनकी शादी हो गई है, वो लोग मंगलसूत्र का महत्व समझते हैं, लेकिन भाजपा के लोग बस नौजवानों को नौकरी दे दें, ताकि उनकी भी शादी हो जाए. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है, उनके सामने आप मंगलसूत्र क्यों बोल रहे हैं?”
इसे भी पढ़ें – Bulandshahr Loksabha Elections 2024: बुलंदशहर में भाजपा, कांग्रेस और बसपा का मुकाबला, जानिए इस सीट का समीकरण और इतिहास
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी. पीएम ने ये आरोप कांग्रेस पर लगाया था. इसी के जवाब में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि ’55 सालों के लिए कांग्रेस की सरकार रही, तब क्या किसी ने आपका सोना छीना और आपके मंगलसूत्र छीने. जब देश में जंग हुई थी, तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दिया था और मेरी मां का मंगलसूत्र इस देश के लिए कुर्बान हुआ.’
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक