आकिब खान, हटा (दमोह)। लोकसभा इलेक्शन (Lok Sabha Election 2024) में चुनाव ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले का है।

जानकारी के मुताबिक, दमोह लोकसभा के हटा (Hatta) के मतदान केंद्र (Polling Booth) 67 में चुनाव ड्यूटी (Election Duty) के दौरान पुलिस जवान सुरेश सिंह तोमर की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश के सीने में दर्द उठा, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सुरेश सिंह को इलाज के लिए हटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।

MP में दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी: कहीं गर्मी से कम हुआ मतदान, तो कहीं तेज धूप में दिखा उत्साह, आदिवासी युवतियों ने पारंपारिक नृत्य कर की वोट की अपील

सिविल अस्पताल में सीबीएमओ डॉ उमाशंकर पटेल, डॉ आरपी कोरी ने जवान सुरेश तोमर का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दमोह के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस जवान सुरेश भोपाल से ड्यूटी करने हटा पहुंचे थे।

पहले चरण के बाद हिंदू मुस्लिम, दूसरे फेस के बाद होंगे भावुक…’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने PM Modi पर कसा तंज, बोले- आप क्रोनोलॉजी समझो

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H