शब्बीर अहमद, भोपाल। Lok Sabha Election 2024 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। प्रदेश (Madhya Pradesh) की 6 सीटों टीकमगढ़, सतना, खजुराहो, रीवा, दमोह और नर्मदापुरम में वोटिंग जारी है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा हैं। उन्होंने PM Modi की चरणवार चुनावी का तरीका बताया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस ने अरुण यादव (Arun Yadav) ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा- पहले चरण के बाद हिंदू मुस्लिम। द्वितीय चरण के बाद भावुक होंगे। तृतीय चरण के बाद जान को खतरा बताएंगे। चतुर्थ चरण के बाद काफिले मे एंबुलेंस। पांचवे चरण के बाद झोला पैक। छटे चरण तक भागने की तैयारी। आप क्रोनोलॉजी समझो।

Lok Sabha Elections 2nd Phase: MP में दूसरे फेस के लिए मतदान जारी, PM Modi, CM मोहन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, PCC चीफ ने की ये अपील

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश समेत देशभर में सात चरणों में चुनाव होने है। आज शुक्रवार को दूसरे फेस के लिए मतदान शुरू हो चुका हैं। 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग जारी है। इस चरण में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पप्पू यादव समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। दूसरे चरण के मतदान में 5 केंद्रीय मंत्री, 2 पूर्व मुख्यमंत्री और 3 फिल्मी सितारे हैं।

सात फेरे लेने और विदाई से पहले दुल्हनों ने किया मतदान: CMO ने कराया मुंह मीठा, उपहार भी दिया

दूसरे फेस में इन 88 लोकसभा सीटों पर मतदान

क्रमांकराज्यसीटों की संख्याक्षेत्र
1असम5करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नौगांव, कालियाबोर
2बिहार5किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
3छत्तीसगढ़3राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
4जम्मू और कश्मीर1जम्मू
5कर्नाटक14उडुपी चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार
6केरल20कासरगोड, कन्नूर, वाटकारा, वायनाड, कोझीकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलप्पुझा, मावेलिक्कारा, पठानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल, तिरुवनंतपुरम
7मध्य प्रदेश6टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम
8महाराष्ट्र8बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
9मणिपुर1बाहरी मणिपुर
10राजस्थान13टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
11त्रिपुरा1त्रिपुरा पूर्व
12उत्तर प्रदेश8अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर
13पश्चिम बंगाल3दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H