मनोज उपाध्याय, मुरैना। लोकसभा चुनाव (lok Sabha Election) को लेकर कल यानी 7 मई (7 May) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तीसरे चरण पर 9 सीटों पर मतदान होने हैं। तीसरे चरण में नौ लोकसभा सीट विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल सीट पर वोट डाले जाएंगे। इसी कड़ी में मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर जिला प्रशासन ने चुनाव शांति पूर्वक करवाने के लिए बिल्डोजर का सहारा लिया है।

Indore Crime: 3 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार की नोंक पर कैफे संचालक से की थी लूट

लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए पुलिस ने कुल 50 बुलडोजर देहात इलाकों में तैनात किए हैं। कई लोगों को चिन्हित कर उनके यहां नोटिस भी लगाया गया है। इसके साथ ही इलाकों में फ्लैग मार्च कर उपद्रवियों को सीधी चेतावनी दी है। बता दें कि हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई टिंकू नरेंद्र सिकरवार और सरपंच पर गोलीबारी की घटना सामने आई थी। इसके बाद प्रशासन को चुनाव शांति से करवाने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

कांग्रेस प्रत्याशी का पुलिस पर गंभीर आरोप: अरुण श्रीवास्तव बोले- बूथ कार्यकर्ताओं पर दबाव डालकर बीजेपी में कराया जा रहा शामिल 

बीते विधान सभा चुनाव में भी हुई थी हिंसा
पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2023 चुनाव में भी मुरैना में हिंसा देखने को मिली थी। भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर इस इलाके से आते हैं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी कर ली है। यहां कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी दोनों ही क्षत्रिय समाज से आते हैं। ऐसे में हिंसा होने का इनपुट प्रशासन को भी मिला है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों व उन पर हिंसा फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके यहां नोटिस भी लगाया है। जिस पर लिखा है ‘मतदान में अगर किया व्यवधान, तब शुरू होगा मेरा काम’। बता दें कि, कल 7 मई को सुबह 7 बजे वोट डाले जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H