शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आईपीएल के फाइनल मैच (IPL final KKR vs SRH Match) में सट्टा लगाते हुए 6 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मौके से 6 मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है। लैपटॉप में सट्टे का एक करोड़ रुपए से अधिक का हिसाब मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

राजधानी में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक: ऑटो चालक पर बीयर की बोतल से किया हमला, 30 हजार लूटकर हुए फरार

भोपाल के तीन थानों की पुलिस ने शाहपुरा थाना क्षेत्र से क्रिकेट सट्टा पकड़ा है। बताया जा रहा है कि शाहपुरा के पॉश कॉलोनी में सट्टा चलाया जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने स्वर्ण जयंती पार्क के पास स्थित पॉश कॉलोनी स्थित मकान में दबिश दी। इस दौरान एक कमरे में सट्टा खेलते 6 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है। हबीबगंज एसीपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

तालिबानी सजा… बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H