IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. चेन्नई में खेले गए इस फ़ाइनल मुकाबले में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर खूब सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे सनराइजर्स की हार का कारण बने 5 खिलाड़ियों पर, इन खिलाड़ियों ने सीजन के खिताबी मैच में अपने खेल से टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

अभिषेक शर्मा

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला. लिहाजा, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फ़ाइनल में उनसे सभी को काफी उम्मीदें थी. लेकिन अभिषेक ने सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस को निराश किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फ़ाइनल में पहले ही ओवर की पांचवी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने उन्हें अपना शिकार बनाया. अभिषेक 5 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने.

ट्रेविस हेड

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला पूरे सीजन में जमकर आग ऊगलता रहा. हेड ने इससे पहले 15 मैच में 567 रन बना डाले, लेकिन कोलकाता के खिलाफ फ़ाइनल में हेड गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इस सीजन मिडिल ऑर्डर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में उन्होंने सभी को निराश किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. आज के मैच में क्लासेन 17 गेंद पर सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए.

नितीश रेड्डी

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर खिलाड़ी नितीश रेड्डी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी फील्डिंग और बॉलिंग से भी नितीश रेड्डी ने सभी को काफी प्रभावित किया था, लेकिन कोलकाता के खिलाफ फ़ाइनल में नितीश ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदों को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन पूरे सीजन विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने रहे. लेकिन अहम मौके पर टीम को नटराजन ने निराश किया. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फ़ाइनल में नटराजन सिर्फ 2 ओवर ही फेंक सके, इस दौरान उन्होंने 14.50 की इकॉनमी से रन लुटाए. जबकि, एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H