अमृतसर. सीमावर्ती कस्बा मजीठा में घरेलू विवाद एक व्यक्ति की मौत का कारण बना है. दामाद ने अपने चाचा ससुर को ही मौत के घाट उतार दिया है. बलजीत कौर पत्नी जैल सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 मजीठा ने पुलिस को बताया है के उसका पति जैल सिंह की उम्र 38 साल है. मेहनत मजदूरी करता है.
उनके पति के बड़े भाई रवेल सिंह की मौत हो चुकी है. रवेल सिंह की बेटी कविता की शादी सोनू के साथ हुई है. उनके जेठ की मौत के बाद अपने परिवार समेत सोनू उनके जेठ के हिस्से के घर में रह रहा है. अक्सर उनके पति के साथ घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा करते हैं. 24 अप्रैल की रात को 8:00 बजे उनके पति काम से वापस आ रहा था.
घर के बाहर पहुंचा तो सोनू ने अपने भाई शब्बा कबाड़िया, भतीजा अर्श और जीजा देबी के साथ मिलकर उनके पति पर हमला कर दिया. सोनू के हाथ में किरच थी. उनके पति पर कई वार किए. जिस कारण उनके पति खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. घायल हालत में जमीन पर पड़े उनके पति के साथ अन्य आरोपियों द्वारा मारपीट की गई. शोर सुनकर वह और उनका बेटा मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए.
उन्होंने अपने पति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मजीठा में दाखिल करवाया. जहां से डॉक्टर ने उनके पति को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही उनके पति की मौत हो गई. थाना मजीठा की पुलिस ने आरोपी सोनू, छबा कबाड़िया अर्श और देबी के अलावा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
- महाकाल की शरण में अभिनेत्री रिमी सेन: बाबा के दर्शन कर नंदी हाल में लगाया ध्यान, शिव साधना में दिखीं लीन
- IIITM कॉलेज के प्रोफेसर की कार पर फायरिंग: गाड़ी टकराने की बात पर की पत्थरबाजी, CCTV फुटेज आया सामने
- वर्ष 2025 में बुध की कृपा से 5 मूलांक वाले व्यापारी होंगे मालामाल, जानिए क्या कहते हैं वास्तु विशेषज्ञ नाज़ रिज़वी
- Indore MIC Meeting: नदियों को साफ करने खर्च होंगे 500 करोड़ रुपए, इन 4 जगहों पर लगेंगे STP प्लांट, साल की पहली बैठक में 7 से अधिक प्रस्ताव पर लगी मुहर
- पंजाब में बारिश और कोहरे का कोहराम… ट्रेन और फ्लाइट रद्द