शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस के न्याय पत्र को लेकर बीजेपी हर दिन विपक्ष पर बयानबाजी कर रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी के जवाबों पर कांग्रेस भी पलटवार कर उन्हें झूठा बता रही है। इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पाए जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे लगातार झूठ बोल रहे हैं। इस चुनाव में सत्य की जीत होगी।

दूसरे चरण के मतदान के बाद कमलनाथ का बयान, कहा- पूरे देश में कांग्रेस मजबूत; जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया

कमलनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा,  देश का लोक सभा चुनाव अब पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र के चारों तरफ़ घूम रहा है। सामाजिक न्याय, गरीबों को आर्थिक सहायता, नौजवानों को रोज़गार, किसानों को उपज का पर्याप्त मूल्य और देश के सभी वर्गों के लिए विकास के नए रास्ते खोलने वाले कांग्रेस के न्याय पत्र का कोई जवाब भारतीय जनता पार्टी के पास नहीं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी रोज़ नए झूठ का आविष्कार कर रही है और उसके महिमामंडन के लिए सौ झूठ और बोलती है। लेकिन झूठ की उम्र लंबी नहीं होती, इस लोक सभा चुनाव में सत्य की जीत होना तय है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H