भोपाल. देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की वोटिंग (Second Phase Voting) भी संपन्न हुई है, लेकिन पहले चरण की तरह एक बार फिर जनता कुछ उदासीन दिखाई दी. सेकेंड फेज के मतदान के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने X पर पोस्ट कर कांग्रेस को मजबूत स्थिति में बताया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है.

कमलनाथ ने लिखा, ”लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. मध्यप्रदेश की 6 सीटों समेत पूरे देश की 88 सीटों पर कांग्रेस बेहद मज़बूत स्थिति में है. जनता ने कांग्रेस के पाँच न्याय का समर्थन कर देश में परिवर्तन के लिए मतदान किया है.”

पूर्व सीएम ने आगे कहा है, ”कांग्रेस और इसके घटक दलों के समर्थन में मतदान करने के लिये देश/मध्यप्रदेश के मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.” वहीं जनता को लेकर कहा है कि ”याद रखें ! आपका एक वोट आपको रोज़गार दिला सकता है. आपका एक वोट महंगाई कम कर सकता है. आपका एक वोट आपको कर्जमुक्त कर सकता है. आपका एक वोट आपको फसलों के सही दाम दिला सकता है. आपका एक वोट आपके घर में ख़ुशहाली ला सकता है.”

अमित शाह के आरोपों पर दिग्विजय का पलटवार: कहा- भाणष में ’17 बार लिया मेरा नाम, मेरे लिए उनका प्रेम…’, जनाजे वाले बयान पर कही ये बड़ी बात

दूसरे चरण में भी घटना वोटिंग प्रतिशत

गौरतलब है कि पहले चरण के बाद दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ा. जिससे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की चिंताएं बढ़ गई हैं. मध्य प्रदेश में भी 2019 के मुकाबले में कम वोटिंग हुई है. 12 सीटों पर हुए चुनाव में लगभग हर सीटो पर 7-14% वोटिंग में में गिरावट है. भाजपा का वोटर कम निकला.

दिग्विजय को लेकर ये क्या बोल गए अमित शाह, Video: बोले- आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले

रीवा में सबसे कम मतदान

मिसाल के तौर पर रीवा में विधानसभा के मुकाबले 17% वोट कम पड़े हैं. शाम छह बजे तक दमोह में 55.27%, होशंगाबाद में 63.83%, खजुराहो में 52.91%, रीवा में 45.94%, सतना में 57.18% और टीकमगढ़ में 57.94% मतदान दर्ज किया गया है. 2029 की बात करें तो मध्य प्रदेश में 68 फीसदी और 2024 में 58.3 फीसदी मतदान हुआ है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H