शब्बीर अहमद/मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर आएंगे। दोनों नेता लोकसभा चुनाव के रण में हुंकार भरेंगे। राहुल भिंड तो वहीं प्रियंका मुरैना लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी।

लोकसभा इलेक्शन 2024 के लिए पहले और दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो चुका हैं। वहीं अब तीसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। 30 अप्रैल को राहुल गांधी भिंड लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 2 मई को प्रियंका गांधी वाड्रा मुरैना लोकसभा क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरेंगी।

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बाद प्रियंका गांधी आएंगी मध्य प्रदेश, 2 मई को मुरैना में करेंगी रोड शो

राहुल और प्रियंका के दौरे को लेकर एमपी कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के नेता जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले 21 अप्रैल को सतना आने वाले थे, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वे नहीं आ सके, उनकी जगह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सतना पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया था।

अमित शाह के आरोपों पर दिग्विजय का पलटवार: कहा- भाणष में ’17 बार लिया मेरा नाम, मेरे लिए उनका प्रेम…’, जनाजे वाले बयान पर कही ये बड़ी बात

MP में तीसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर मतदान होगा। जिनमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, मुरैना, सागर, भिंड और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। इन सभी सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H