शब्बीर अहमद, भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरोपों पर राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि कल अमित शाह ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया. यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है वह दर्शाता है. मैं उनका आभारी हूं.

दरअसल, बीते शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के गुना और राजगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं की. इस दौरान शाह ने राजगढ़ के खिलचीपुर की सभा में दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा था कि दिग्विजय की राजनीति से परमानेंट विदाई करो राजगढ़ वालों. शाह के पूरे भाषण में दिग्विजय सिंह निशाने पर रहे. जिस पर अब दिग्विजय सिंह का बयान आया है.

दिग्विजय सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ”कल खिलचीपुर की सभा में अमित शाह ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया. यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है वह दर्शाता है. मैं उनका आभारी हूं, लेकिन जो झूठ बोलने के संस्कार उनके गुरू नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिये हैं वह उनके भाषण में 8 बार नज़र आये.”

दिग्विजय सिंह ने शाह के पूरे भाषण के 8 झूठ पकड़े हैं. उन्होंने इन 8 झूठों का जिक्र किया है. साथ ही उन सभी झूठों का कांग्रेस नेता ने तथ्य भी रखा है.

अमित शाह जी के 8 झूठ…
1- अमित शाह का झूठ :- दिग्विजय सिंह की सलाह से राहुल गांधी ने घोषणा पत्र में मुस्लिम पर्सनल लोन डाला!
तथ्य:- कांग्रेस के घोषणा पत्र में कोई मुस्लिम पर्सनल लॉ नहीं है!
2- अमित शाह का झूठ:- दिग्विजय सिंह ने भगवा आतंकवाद कहा!
तथ्य:- मैंने कभी भगवा आतंकवाद शब्द का प्रयोग नहीं किया!
3- अमित शाह का झूठ:- दिग्विजय सिंह ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया!
तथ्य:- मैंने अफजल गुरु की फांसी को जल्द करवाने के लिए पत्र लिखा था कि अफजल गुरु को जल्द फांसी दी जाए!
4- अमित शाह का झूठ:- दिग्विजय सिंह ने PFI पर बैन लगाने का विरोध किया
तथ्य:- मैंने कभी PFI पर बैन का विरोध नहीं किया बल्कि सिमी पर सबसे पहले प्रतिबंध मेरी ही सरकार ने लगाया था!
सच्चाई भारतीय जनता पार्टी ने PFI की राजनीतिक इकाई के साथ कर्नाटक में गठबंधन करके लोकल चुनाव लड़ा!
5- अमित शाह का झूठ:- दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोरोना का टीका मत लगाओ
तथ्य:- मैंने कभी भी कोरोना का टीका ना लगाने की अपील नहीं की!
6- अमित शाह का झूठ:- कोरोना महामारी में राजनीति करी!
सच्चाई और तथ्य:- जब राजगढ़ जिले के लोग ऑक्सीजन और सिलेंडर के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे थे तब मैंने दिल्ली से ऑक्सीजन सिलेंडर भेजकर इलाज की व्यवस्था करायी!
7- अमित शाह:- मेडिकल कॉलेज हमने दिया!
तथ्य:- राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, जयवर्धन सिंह जी प्रभारी मंत्री थे! उन्होंने मुख्यमंत्री जी से राजगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव केंद्र को भिजवाया!
8- अमित शाह:- भोपाल रामगंज मंडी रेलवे लाइन हमने 2000 करोड़ प्रस्तावित किया!
तथ्य:- सन 2000-2001 प्रस्ताव स्वीकृति वर्ष था, उस समय राज्य में कांग्रेस सरकार थी !
लागत 2000 करोड़ नहीं अमित शाह जी उस समय 3032 करोड़ रुपए रखी गई थी !
उन्होंने लिखा, ”बीजेपी यानि की झूठ का पुलिंदा।”

वहीं आशिक का जनाजा वाले बयान पर भी दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ”मुझ पर अमित शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए. यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूँ. मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूँगा लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. मैं आख़िरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूँगा चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएँ या सिर आँखों पर बिठाएँ. अब आपकी मर्ज़ी है लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूँगा.”

गौरतलब है कि कल राजगढ़ में जनसभा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा था कि आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले. सम्मान जैसी लीड से हराकर उनकी विदाई करना. उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ वाले करें..उन्होंने कहा कि दिग्गी राजा की सलाह से अपने घोषणा पत्र में कहा है कि कांग्रेस सरकार आएगी, तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. इनकी सरकार तो आनी नहीं है, मगर मैं फिर भी आपसे पूछता हूं कि क्या शरिया कानून से देश चलना चाहिए? ये कांग्रेस पार्टी पर्सनल लॉ की बात करके, पिछले दरवाजे से देश में शरिया कानून लाने की बात करती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H